स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश
स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश
करनाल, जागरण संवाद केंद्र : स्वतंत्रता सेनानी लाला हुक्मचंद गुप्ता की 50वीं पुण्यतिथि पर करनाल क्लब में समाजसेवियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आइडी स्वामी, पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मेहता व श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पंडित रामस्वरूप जांबाज ने कार्यक्रम में भाग लेकर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति की ओर से किया गया।
आईडी स्वामी ने कहा कि लाला हुक्म चंद गुप्ता राष्ट्र साधना के तेजस्वी साधक व जुझारु स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, जवाहरलाल नेहरू व मदनमोहन मालवीय के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। समिति के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि समय-समय पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए उनके शहादत दिवस व जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा पीढ़ी अपने इतिहास के बारे में जान सके। इस मौके पर ओपी मुंडेजा, प्रो. कृष्ण अरोड़ा, प्रताप चंद अनेजा, बलजीत साल्याण, नरेंद्र अरोड़ा, विजय कुमार गुप्ता, एसपी गुप्ता, रूपनारायण चानना, महेश कठपालिया, डा. अशोक कुमार, रिपिन गुप्ता, डा. पीसी गुप्ता, डा. एनडी बांगिया, प्राण नाथ गोयल, केके गांधी, दीपेंद्र गुप्ता, नंदलाल खुराना, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।