|

यूनियन चलाएगी जनजागरण अभियान


करनाल, जासंकें : सदर बाजार स्थित अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में मजदूर वर्ग के आंदोलन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बंगाल में चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों को याद किया तो कुरुक्षेत्र में स्वीटी हत्याकांड की भ‌र्त्सना की गई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड जगमाल सिंह ने की।
कंबोपुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की हत्या को लेकर यूनियन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। यूनियन के महासचिव शीशपाल सिंह ने कहा कि सरकार निजीकरण की नीतियां अपनाकर जनता के साथ छलावा कर रही है। मनरेगा योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा, तो रिहायशी योजना के तहत पात्र लोग अभी प्लाटों से वंचित हैं। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप का विरोध किया जाएगा। उन्होंने सरकार से अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने और निजी बस को परमिट देने की नीति को रद करने की मांग की।
कॉमरेड देसराज ने कहा कि यूनियन सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ जनजागरण अभियान चलाएगी। अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बसताड़ा और उपाध्यक्ष लखविंद्र जलमाना मौजूद रहे

Posted by City on 22:39. Filed under . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

Blog Archive

Recently Commented

Recently Added

Total Pageviews