कई कलाओं में उतरे बच्चे
करनाल, उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने कहा कि बच्चों का जीवन मिट्टी के समान है। इसलिए बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए उन्हें अभिरुचि कक्षाओं से जोड़ना चाहिए। इस दिशा में जिला बाल कल्याण परिषद समय-समय पर ऐसी अभिरुचि हाबी कक्षाएं आयोजित करके बच्चों को प्रतिभाशाली बनाने के लिए अच्छा प्रयास कर रहा है। उपायुक्त ने बाल भवन में ग्रीष्मकाल अवकाश में आयोजित की गई नृत्य, चित्रकला, कैलीग्राफी, जूडो-कराटे व कंप्यूटर प्रशिक्षण की हाबी कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्हें बच्चों ने कहा कि जूडो-कराटे सीखने के बाद शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है। जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल ने कहा कि करीब 200 बच्चे इस शिविर में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर जिला रेडक्रास सोसाइटी सचिव सुनील कुमार, समाजसेवी संदीप लाठर, प्राध्यापिका उर्वशी विग व सीमा उपस्थित रहीं