श्रद्धांजलि समारोह आज
करनाल : अखिल भारतीय प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी लाला हुकम चंद गुप्ता की 50वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को करनाल क्लब के तृप्ति हाल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आइडी स्वामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पंडित रामस्वरूप जांबाज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। स्वतंत्रता सेनानी गुप्ता के पुत्र सुरेंद्र गुप्ता विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।
अध्यापक संघ का अधिवेशन आज
करनाल : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का अधिवेशन शुक्रवार को पंचायत भवन में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संघ की बैठक में रूपरेखा तैयार की गई। संघ के जिला प्रधान करनैल चंद ने पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां दी। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी ओपी चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग
करनाल : हकीकत नगर के लोगों ने उपायुक्त से कालोनी की समस्याओं का निवारण करने की मांग की है। उपायुक्त को सौंपे पत्र में उन्होंने कालोनी में सीवरेज की समस्या का समाधान करने की मांग की। मंगत राम, दीपक, सुरता, रूपचंद, रतनपाल, नोरंगराम, बलिंद्र, जयप्रकाश, नरेश और ओमप्रकाश ने उपायुक्त से अपील की कि कालोनी में सीवर, पीने की पानी की व्यवस्था और गलियों को पक्का कराया जाए।
धूमधाम से मनाया जाएगी गायत्री जयंती
करनाल : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से 11 जून को सेक्टर 13 स्थित ओपीएस विद्या मंदिर में गायत्री पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को शाम छह बजे 24 घंटे के लिए गायत्री जाप शुरू किया जाएगा। शनिवार सुबह आठ बजे पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। 12 जून को सुबह छह बजे ध्यान और साधना का कार्यक्रम रहेगा। संस्था के कार्यकर्ता हंसराज चावला ने गायत्री उपासकों और श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।