अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में मचा हड़कंप
करनाल, : शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाते हुए सड़कों को खाली कराया। नगर निगम की टीम के बाजार पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में सामान समेटना शुरू कर दिया। सड़कों पर रखे सामान को कर्मचारियों ने ट्राली में डालकर जब्त कर लिया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो भी दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पतिवार को नगर निगम के कर्मचारियों की टीम ट्रैक्टर ट्राली लेकर बाजार में निकली। रेलवे रोड, नावल्टी रोड, कर्ण गेट, सब्जी मंडी चौक और दयालपुरा गेट में अभियान चलाते हुए कर्मचारियों ने सड़कों पर रखे सामान को जब्त किया। नगर निगम की कार्रवाई से उन दुकानदारों में हड़कंप मच गया जो दुकान से बाहर कई-कई फीट तक सड़क पर सामान रखते हैं।
बाजार में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस सुधारीकरण की दिशा में कदम उठाए हुए है। बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पार्किग व्यवस्था बनाई गई है। कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए नियमों को ताक पर रख देते हैं तो कुछ दुकानदार सामान को सड़क पर रखने से बाज नहीं आ रहे। यही वजह है कि आए दिन बाजारों में जाम के हालात पैदा होने में देर नहीं लगती।
नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर बलविंद्र कटारिया ने बताया कि मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की वह निर्धारित सीमा से आगे सामान नहीं रखें और व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।