वोडाफोन ने करनाल और कुरुक्षेत्र में पेश की 3जी सेवाएं
करनाल, जासंकें : वोडाफोन एस्सार लिमिटेड ने अपनी 3जी सेवाओं में विस्तार की घोषणा करते हुए करनाल और कुरुक्षेत्र में सेवाएं प्रदान की हैं। कंपनी के हरियाणा सीईओ इशमीत सिंह ने बताया कि वोडाफोन 3जी सेवाएं उपभोक्ताओं को उमदा सेवाओं का नया अनुभव देंगी। उन्हें इंटरनेट की तेज स्पीड का अहसास होगा और तेजी से मनोरंजन प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों को सेवाओं संबंधी जानकारी देने के लिए वोडाफोन ने करनाल और कुरुक्षेत्र में चुने स्टोरों पर सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं। यह केंद्र ग्राहकों को तकनीकी की पूरी जानकारी देंगे। इन जोनों पर ग्राहक वीडियो काल, तेज स्पीड इंटरनेट व अन्य सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 3जी उत्पादों की दरें 103 रुपये से शुरू होती हैं तथा ग्राहकों को डाटा प्लस कांबो प्लान चुनने की सुविधा होगी। इसके साथ ही आकर्षक ब्राडबैंड 3जी स्कीमें भी व्यापारिक रेंज में अपना पसंद वाला प्लान चुनने की सुविधा होगी, जो 653 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं। इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री 116 नंबर पर फोन कर 3जी सेवाएं और डाटा सुविधा संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।