हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश
करनाल, : रोडवेज कर्मचारियों की 8 जून को होने वाली हड़ताल के मद्देनजर जिले में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के लिए एसपी ने दिशा-निर्देश दिए। एसपी राकेश आर्य ने जीएम रोडवेज के साथ जिले के सभी आला अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई। उसमें निर्देश दिए गए कि ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जो ड्यूटी में बाधा डाले उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन में सोमवार शाम एसपी राकेश आर्य ने जीएम रोडवेज, वर्कशाप मैनेजर, डीएसपी सुरेंद्र भौरिया और जिले के सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया। बैठक में पूरे जिले की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया और संबंधित थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने के निर्देश दिए। जो क्षेत्र संवेदनशील हैं, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होगा। उन क्षेत्रों में क्रेन तैनात की जाएगी। जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है। बैठक में डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह, राजेश कुमार, किरत पाल सिंह और मदनलाल के अलावा सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।