गोल्डन लाइफ में जाने को दिल बेकरार
करनाल, जागरण संवाद केंद्र : गोल्डन लाइफ के दरवाजे खुलने को तैयार हैं। करीब एक महीने बाद फिर शुरू होगी मौज-मस्ती की नई कक्षाएं। जिंदगी का मुकाम हासिल करने वाली कहानी। कुछ चुहलबाजी। कैंटीन में दोस्तों के साथ बिताए पल और कभी न भूलने वाला सफर। चूंकि एक महीने के बाद स्कूल लाइफ को अलविदा कहकर कॉलेज लाइफ में प्रवेश मिल जाएगा। टेंशन पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के जेहन में है।
शहर में जुलाई की शुरुआत के साथ कॉलेजों की रंगत लौट आएगी। विद्यार्थियों का जमावड़ा शुरू होगा। एडमीशन के लिए भागदौड़ होगी। सिफारिशों का दौर भी चलेगा। यह हर साल का दस्तूर है कि कॉलेजों में शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही सिफारिशी फोन आने शुरू हो जाते हैं, लेकिन वक्त का तकाजा यह हो गया है कि छात्र इतने जागरूक हैं कि एक भी गलत एडमीशन पर वह उखड़ जाते हैं। उन्हें पूरी तरह से मालूम रहता है कि उससे कम अंक हासिल करने वाले छात्र उसे पछाड़ कैसे दाखिला ले सकता है।
राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज, केवीए डीएवी महिला कॉलेज, गुरुनानक खालसा कॉलेज और दयाल सिंह कालेज ने नए शिक्षण में उत्साह के साथ स्कूली बच्चों को कालेज में दाखिल करने की तैयारी जारी रखी है। कालेजों ने प्रोस्पेक्टस बनवाने के आर्डर जारी कर दिए हैं। राजकीय महाविद्यालय और दयाल सिंह कॉलेज के बीच दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों में होड़ रहती आई है। लेकिन अब डीएवी कॉलेज और खालसा कॉलेज उन दोनों कॉलेजों का तिलिस्म तोड़ने को तैयार हैं। इसी बीच केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय और राजकीय महिला महाविद्यालय छात्राओं के पसंदीदा है। आर्थिक आधार पर उन दोनों कॉलेजों में छात्राएं दाखिला लेती हैं, लेकिन यह दोनों कॉलेज ही प्रतिबद्धता के साथ शिक्षा देते हैं। शहर के कॉलेजों में इस बार करीब 30 हजार से ज्यादा प्रोस्पेक्टस छपने का अनुमान है।