उपायुक्त ने लिया रेलवे रोड की मरम्मत का जायजा
करनाल, : उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने रेलवे रोड की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का मंगलवार को निरीक्षण किया और मरम्मत कार्य में प्रयुक्त सामग्री की जाच के लिए नमूने भरवाए। उपायुक्त के साथ नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी सतबीर अहलावत, कार्यकारी अभियंता रमेश मढाण और ठेकेदार सुरेंद्र मेहता थे।
उपायुक्त ने रेलवे रोड पर स्थित रामगढि़या चौक से निरीक्षण शुरू किया और वहा से दो नमूने भराए। उसके बाद एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने से भी नमूने भराए गए। निर्माण इजीनियरों ने बताया कि रेलवे रोड की हालत लंबे समय से खस्ते हाल थी। उपायुक्त ने निगम के खर्चे से उसकी मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए थे। परिणामस्वरूप 10 दिनों के दौरान उसकी मरम्मत की गई। दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 24 घंटे आवागमन रहता है। इस कारण यह अति व्यस्त मार्ग माना जाता है। उसकी मरम्मत पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आई है। उपायुक्त के अनुसार लिए गए नमूनों की सामग्री को प्रयोगशाला में टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद ही इसकी गुणवता आकी जाएगी।