|

कचरे के ढेर में दफन गली


करनाल, : लाभ सिंह कालोनी की गलियों में लगे कचरे के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। नाले की सफाई का कचरा गलियों में डाल दिया गया है। दो सप्ताह से भी अधिक समय से यह कचरा जस का तस पड़ा है। इसके चलते न केवल रास्ता अवरुद्ध हो गया, बल्कि इस गली में रहने वाले लोगों को वहां रहना मुश्किल हो गया है। परेशान मोहल्लावासियों ने दैनिक जागरण के माध्यम से अपनी समस्या को उजागर किया है।
कालोनीवासी राजकुमार, सतीश कुमार, जतिंद्र सिंह, चमन लाल आदि ने कहा कि गंदे नाले की सफाई 20 दिन पूर्व हुआ था। सफाई के बाद कचरा गलियों में डाल दिया गया। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, लेकिन उसे समय पर नहीं उठाया जा रहा।
अमित कुमार, सुरेश कुमार और देवेंद्र कुमार ने कहा कि रास्ता बंद होने से लोग परेशान हो चुके हैं। इस बाबत मंगलवार को मोहल्ले की महिलाएं नगर निगम कार्यालय गई थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सुबह के समय एक ट्राली कचरा उठाया गया उसके बाद कोई कर्मचारी नजर नहीं आया। सफाई ठेकेदार के कर्मचारी इतने सुस्त हैं कि सफाई कार्य धीमी गति से कर रहे हैं। मोहल्लावासियों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, तो कचरे की बदबू से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इन लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Posted by City on 08:05. Filed under . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0. Feel free to leave a response

Blog Archive

Recently Commented

Recently Added

Total Pageviews