मलबा बना परेशानी का सबब
करनाल : न्यू प्रेम नगर में पेयजल पाइप लाइन मरम्मत के दौरान खोदी गई गली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से मलबा उठवाने और गली की मरम्मत कराने की मांग की है। न्यू प्रेम नगर कल्याण समिति के महासचिव ओपी झांब ने कहा कि प्रेम नगर की गली में दूषित पेयजल आ रहा था। इसकी शिकायत करने पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत तो करा दी और पानी की समस्या भी समाप्त हो गई, किंतु मरम्मत कार्य के दौरान सड़क उखाड़ दी गई। सड़क के एक किनारे को तोड़ा गया था, लेकिन अभी तक कचरा जस का तस पड़ा है। टूटी सड़क का मलबा भी आज तक नहीं उठवाया गया। इसके चलते लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से अपील की कि सड़क को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।