अतिक्रमण से लोगों का चलना हुआ दूभर
करनाल, जागरण संवाद केंद्र : शहर का व्यस्त अस्पताल रोड अतिक्रमण से जूझ रहा है। यातायात पुलिस के लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद सड़क पर वाहनों की कतार लगी रहती है। अस्पताल की बाउंड्री के साथ बने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण के चलते पैदल चलने वाले लोग वाहनों की भीड़ में घुसने पर मजबूर हैं।
अस्पताल के अंदर पार्किग व्यवस्था सुदृढ़ होने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी नहीं आती, जबकि अस्पताल के दोनों मुख्य द्वार के आगे वाहनों और रेहडि़यों का जमावड़ा रहता है। इसके चलते कई बार एंबुलेंस चालकों को भी दिक्कत पेश आती है। अस्पताल चौक पर हर समय यातायात पुलिस कर्मचारी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहते हैं, लेकिन चौक से निकलते ही सड़क किनारे वाहन खड़े होने से सड़क संकरी हो जाती है।
समाजसेवी यासीन अली, महिंद्र भारद्वाज और नरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने ही कई रेहडि़यां लगी रहती हैं। अस्पताल की दीवार के साथ बनी फुटपाथ पर अवैध कब्जे जमाए हुए हैं। यात्रियों को फुटपाथ पर चलने का रास्ता नहीं मिलने से वह सड़क पर खतरे से जूझते हैं। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर कई चाय वालों ने लंबे समय से जमावड़ा बनाया हुआ है। मरीजों की सहूलियत और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर इस सड़क को निर्बाध बनाया जाना चाहिए, ताकि किसी को आपातकालीन स्थिति में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
सेनेटरी इंस्पेक्टर बलविंद्र कटारिया का कहना है कि सड़कों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। शीघ्र ही अस्पताल की सड़क से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा