अभिभावक एकता मंच ने उठाई आवाज
करनाल, जासंकें : अभिभावक एकता मंच की बैठक में अभिभावकों ने अपनी मांगों पर विचार-विमर्श करते हुए जिला प्रशासन से स्वीकार की गई मांगों को तुरंत लागू करने की मांग की। सेक्टर छह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित बैठक में सैकड़ों अभिभावक उपस्थित हुए।
मंच के पदाधिकारी दिनेश नरूला ने कहा कि जिला प्रशासन, सीबीएसई टीम और मंच के साथ कुछ मांगों पर सहमति हुई थी, जिन्हें तुरंत लागू कराया जाए। सीबीएसई टीम की बनाई गई रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। अभिभावक आंदोलन के समय जिन मुद्दों पर समझौता हुआ था, उन्हें तुरंत लागू किया जाए। सोमवार को मंच के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की। नरूला ने बताया कि अधिकारी ने सभी निजी स्कूलों को पत्र जारी कर हरियाणा एजूकेशन कोड और सीबीएसई कोड का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नवीन अग्रवाल, दीपक चौधरी, सुनील चौधरी, संजय सचदेवा, अमित, राजीव भुटानी, कमलजीत, अश्विनी, संजय गुलाटी, ललित सीकरी आदि मौजूद थे।