युवकों को वैदिक परंपरा से जोड़ने का संदेश
करनाल, जागरण संवाद केंद्र : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्य वीर दल का 28वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हवन के साथ शुरू हुआ। समाजसेवी पं. शिवप्रसाद उपाध्याय ने मंत्रोच्चारण के साथ शिविर की शुरुआत की। दल के पूर्व मंडलपति ईश्वर मित्र आर्य ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया।
आर्य ने कहा कि आर्य वीरों का चरित्र निर्माण, राष्ट्र भक्ति, बौद्धिक मान्यताएं और माता-पिता की सेवा करना शिविर का उद्देश्य है। आज के युवा पश्चिम की आंधी में भटक रहे हैं। ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से ही हम युवकों को वैदिक परंपरा में ढाल सकते हैं। जगदीश चंद्र मधोक ने कहा कि आर्य वीरों को वैदिक परंपरा में ढालने, राष्ट्र प्रेम, चरित्र निर्माण, लाठी और जूड़ों कराटे का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाता था ताकि वह अपने जीवन में सफलता की ऊंचाई को छू सकें। इस मौके पर मंडलपति सोहनलाल, सतप्रकाश आर्य, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान सत्येंद्र मोहन कुमार, बलबीर, दिनेश, राजकुमार, सुधीर आर्य आदि मौजूद थे। शिविर में सौ युवक प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचे हैं।