खाद-बीज विक्रेताओं को किया जागरूक
करनाल, जागरण संवाद केंद्र : उद्यान विभाग के सभागार में आयोजित उर्वरक विक्रेताओं के प्रशिक्षण शिविर में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस मलिक ने दिशा-निर्देश दिए। विक्रेताओं को खाद के उचित भंडारण और रखरखाव संबंधी जानकारी दी गई। डॉ. मलिक ने कहा कि हर किसान को खाद, बीज और कीटनाशक की रसीद अवश्य दें और रिकार्ड दुरुस्त होना चाहिए। जिले से एक भी खाद का बैग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में न जाने दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और कृषि विभाग की ओर से किया गया।
डॉ. मलिक ने कहा कि किसान हित में वे अच्छी गुणवत्ता के बीज, खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराएं। निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर खाद नहीं बेचा जाए। बिना लाइसेंस के इन वस्तुओं की बिक्री न होनी चाहिए। एनएफएल के राज्य प्रबंधक पीएस खुल्लर ने आने वाले सीजन में खाद की उपलब्धता बारे बताया। उन्होंने विक्रेताओं को नियमों की पालना करने का संदेश दिया। इस मौके पर केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक आरबी शर्मा, डीपी नरवाल, जीके शर्मा, अनिल चौहान, बीपीएस रावत, डॉ. विजय अरोड़ा, अनिल चौहान, शीशपाल, वजीर सिंह, पहल सिंह, फर्टिलाइजर्स एंड पेस्टीसाइड्स डीजर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान रामकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।