गर्मी ने छुड़ाएं पसीने
करनाल, : पिछले दिनों हुई बारिश के बाद गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को सुबह तेज हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन दोपहरी खूब तपी। बिजली कट से लोगों के पसीने छूटते रहे। गर्मी से बचने के लिए लोग प्री मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मानसून के 15 जून के बाद ही आने की संभावना है।
जिले में 8 जून के बाद ही प्री मानसून दस्तक देता है और 29 जून के बाद मानसून की वर्षा आती है। मई तो जैसे-तैसे कट गया, लेकिन जून में गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है। मई में मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा रहा। दिन में धूप तो रात को वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। मंगलवार को दिन में भारी गर्मी महसूस की गई। बिजली कटों के चलते सेक्टरों में जनरेटर का शोर सुनाई दिया। दोपहर के समय मोहल्लों और सेक्टर क्षेत्र में सड़कें सूनी दिखाई दी। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। शाम के समय लोगों ने पार्क में टहलकर राहत पाई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी पूर्वी हवा चल रही है। 15 जून के बाद प्री मानसून की वर्षा होने की संभावना है। सीएसएसआरआइ के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 38.4, न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी सुबह 62 प्रतिशत रही। वेपर प्रेशर सुबह 16.3 एमएम रहा। हवा की गति 11.2 किलोमीटर प्रति घंटा र